दमोह वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभ्यारण्य की बाघिन एन-6 दमोह जिले के जंगल को छोड़कर वापस अपने घर पहुंच गई है। दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लाक के जंगल में 12 दिन रुकने के बाद बाघिन ने वापसी की है। जिससे जंगली मार्ग से ग्रामीणों का आवागमन पुनः शुरू हो गया है, क्योंकि बाघिन ने उस जगह डेरा डाला था, जिस मार्ग से ग्रामीणों का आवागमन होता था। इसलिए यहां टाइगर रिजर्व के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। अब बाघिन के लौटने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।
