बताया जा रहा है कि मोहन अहिरवार ने नरवाई में आग लगाई थी, जो कुछ ही देर में किसान देवी लाल यादव के मकान तक पहुंच गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयाय शुरू किया और फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया देवी लाल का पूरा मकान जलकर खाक हो गया। साथ ही गृहस्थी का सामान और सैकड़ों सिंचाई के पाइप भी जल गए। इसके अलावा चार मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- पहलगाम घटना के विरोध में लोगों ने किया शहर बंद, आतंकियों के लिए की सख्त सजा की मांग
पड़ोसी पर नरवाई में आग लगाने का आरोप
पीड़ित किसान ने बताया कि इस आगजनी में उनका करीब 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने पड़ोसी किसान पर नरवाई में आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नरवाई में आग लगने से आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर बटियागढ़ तहसीलदार योगेंद्र चौधरी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार चौधरी ने बताया कि मौका स्थल का निरीक्षण किया गया है। नरवाई की आग से देवी लाल यादव का घर-गृहस्थी का सामान और पाइप जलकर राख हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित किसान को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए।
ये भी पढ़ें- पंचक्रोशी यात्रा के दौरान हादसा, सड़क पर बैठीं महिला श्रद्धालु को एंबुलेंस ने कुचला, सिर और पैर में लगी चोट
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी लगी तहसीलदार को तत्काल मौके पर भेज कर जांच के निर्देश दिए। गोवंश की भी जलकर मौत हुई है यह काफी दुखद घटना है। जांच के बाद आग लगने वाले किसान पर एफआईआर की जाएगी। साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की सभी ब्लॉकों में किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वह नरवाई में आग न लगाएं इससे काफी अधिक नुकसान होता है। इसके बावजूद भी किसान नहीं मान रहे हैं। अभी तक करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना किसानों पर किया गया है। इस मामले की जांच करने के बाद दोषी पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Comments are closed.