Damoh News Tractor Fell Into A Ditch From Bhainsa Ghat Hill Father And Son Died Incident Of Sigrampur Outpost – Damoh News
भैंसा घाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे में कटनी जिला निवासी पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिग्रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर जबेरा भिजवाया।

Comments are closed.