Damoh On The Last Monday Of Sawan, The Cheers Of Bam Bhole Echoed In Jageshwardham Bandakpur – Damoh News

भगवान को जल अर्पित करते श्रद्धालु
विस्तार
दमोह जिले सहित समूचे बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरधाम बांदकपुर में आखिरी सावन सोमवार को बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पित करने पहुंचे। सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी, और जैसे ही पट खुले, एक-एक कर श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव को जल अर्पित किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी सहित जिले का समस्त पुलिस अमला बांदकपुर में तैनात है। मंदिर प्रबंधक के अनुसार आज सावन माह का आखिरी सोमवार है और रक्षाबंधन का पर्व भी है। इस कारण हजारों श्रद्धालु जागेश्वरधाम बांदकपुर आएंगे और महादेव को जल अर्पित करेंगे।
सुबह 4 बजे जैसे ही जागेश्वरधाम मंदिर के पट खुले, दमोह सांसद राहुल सिंह के साथ श्रद्धालुओं ने एक-एक कर भगवान के दर्शन किए और जल अर्पित किया। पर्व के चलते सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग चुकी थी, जिसमें पुरुषों की संख्या अधिक थी क्योंकि महिलाएं रक्षाबंधन पर्व के चलते मंदिर नहीं पहुंच पाईं। इसके बाद जैसे ही सूर्योदय हुआ, धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ने लगी और मंदिर परिसर के बाहर तक श्रद्धालु लाइन में लगे हुए थे। कोई पैदल, तो कोई बाइक और बस के साधनों से जागेश्वरधाम बांदकपुर पहुंचा। सावन माह में पूरे प्रदेश से श्रद्धालु भगवान जागेश्वरनाथ को जल अर्पित करने पहुंचते हैं। इसके अलावा, हजारों कांवरिया भी मां नर्मदा का जल लेकर बांदकपुर आते हैं। सावन का आखिरी सोमवार होने के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व होने के कारण यहां और भी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के साथ हिंडोरिया थाने के पुलिस बल और पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पर्व के चलते सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है और शाम तक हजारों भक्त भगवान जागेश्वरनाथ को जल अर्पित करने पहुंचेंगे।

Comments are closed.