Damoh: Retired Revenue Inspector Got A Shop Under Sainik Quota Registered In The Name Of His Daughter-in-law – Damoh News

नगर पालिका कार्यालय
विस्तार
दमोह नगर पालिका में फिर नया घोटाला सामने आया है। इस बार यह घोटाला दुकान आवंटन में हुआ है। यहां सैनिक कोटा (एक्स आर्मी मैन) में आवंटित की जाने वाली दुकान एक राजस्व निरीक्षक ने अपनी बहू के नाम पर आवंटित कर ली। इतना ही नहीं, यह प्रक्रिया करने के बाद निरीक्षक ने दुकान की नस्ती ही गायब कर दी है। जिससे आवंटन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। अब रिटायर्ड हो चुके राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी करके नस्ती उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

Comments are closed.