Damoh Truck Full Of Potatoes Overturns On Pedestrian On Damoh Jabalpur Road, Youth Dies, Driver Absconds – Damoh News
आलू से भरा ट्रक जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा था। देहात थाना क्षेत्र के मारुताल टोल नाका के समीप यह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रह नोहटा निवासी राजगीर बृजेश राज के ऊपर पलट गया। ट्रक आलू से पूरा लोड था जिसमें राजगीर बृजेश पूरी तरह दब गया।

Comments are closed.