Damoh Weather:बरगी डैम के गेट खुलने के बाद बेकाबू हुई हिरण नदी, जबलपुर-तेंदूखेड़ा मार्ग तीन दिन से बंद – Damoh Weather: Hiran River Uncontrollable After Bargi Dam Gate Opened, Jabalpur-tendukheda Road Closed

भारी बारिश से कई गांवों में जलजमाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से दमोह जिले के नदी, नाले उफान पर हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, दमोह जिले की सीमा से लगे पाटन से निकली हिरण नदी उफान पर है, जिससे जबलपुर से तेंदूखेड़ा का मार्ग तीन दिन से बंद है। पुल पानी में डूबा है और बारिश होने से पानी कम नहीं हो रहा। वहीं, पाटन से लगे करीब आधा दर्जन गांव भी प्रभावित हुए हैं, जहां जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।
रविवार को दमोह सहित अन्य क्षेत्रों में रिमझिम बारिश होने से कुछ राहत है, लेकिन तेंदूखेड़ा काफी प्रभावित है। तेंदूखेड़ा जबलपुर जिले से लगा हुआ है, इसलिए यहां का पूरा व्यापार जबलपुर से चलता है। दमोह की दूरी अधिक होने के कारण लोग इस तरफ नहीं आते। हिरन नदी के उफान पर होने से व्यापार ठप्प पड़ा है। किसी भी प्रकार की कोई सामग्री और सब्जी तेंदूखेड़ा नहीं आ पा रही। इसके अलावा कई अधिकारी, कर्मचारी जो जबलपुर से अप-डाउन करते हैं। वह जबलपुर और तेंदूखेड़ा में फंसकर रह गए हैं। जिन इलाकों से बाढ़ का पानी उतर चुका है वहां तबाही का मंजर नजर आ रहा है।

Comments are closed.