Damoh While Returning Home From The Jungle, The Buffalo Lost Its Temper And Attacked Its Owner – Damoh News

जिला अस्पताल में इलाजरत घायल
विस्तार
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के दांतीपुरा गांव में बुधवार शाम मवेशियों को चराकर लौट रहे एक युवक पर उसकी भैंस ने हमला कर दिया। सींग लगने से चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर है, उसके गुप्तांग समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, घायल राजकुमार पिता मोहनलाल अहिरवार (28) निवासी दांतीपुरा के छोटे भाई गोपाल ने बताया कि बड़े भाई रोज की तरह मवेशियों को चराकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक भैंस ने भाई पर हमला कर दिया। उसे जमीन पर पटककर सींग से बुरी तरह घायल कर दिया। इससे उनके हाथ, पीठ और गुप्तांगों में गंभीर चोटें आई हैं। भाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भैंस को भगाया। इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
इधर, भैंसों से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा
दमोह के देहात थाना क्षेत्र के मारूताल बाइपास पर बुधवार रात पुलिस ने क्रूरतापूर्वक भैंसों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें 51 भैंसों को मुक्त कराया गया। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर वाहन में मवेशियों को लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मारूताल सागर नाका बाइपास पर कंटेनर को रोका। जांच में पाया गया कि कंटेनर में 51 भैंसों को क्रूरतापूर्वक भरा गया था। यह मवेशी जबलपुर से कानपुर ले जाए जा रहे थे। चालकों के पास मवेशियों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसके चलते चालक और परिचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मवेशियों को मुक्त कराकर उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था की गई है।

Comments are closed.