Darbhanga: Big Robbery In Jeweler’s House, Robbers Attacked With Sharp Weapons After Looting Lakhs; 3 Injured – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मामले की छानबीन करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र स्थित पैगम्बरपुर गांव में बीती रात एक ज्वेलरी व्यवसायी के घर में भारी डकैती की घटना घटी है। घटना के दौरान व्यवसायी लक्ष्मेश्वर साह के साथ उनके परिवार के सदस्य पत्नी बेबी देवी और बेटी दामिनी कुमारी पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने घर से लाखों रुपये की लूट की और दहशत फैलाने के लिए दो से तीन राउंड फायरिंग भी की। पुलिस घटना के बाद से जांच में जुटी है।

Comments are closed.