Darbhanga Crime: Hardware Businessman Murdered, Body Hidden In Dung Heap, Horrific Incident Spreads Sensation – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले के हायाघाट थानाक्षेत्र के घोसरम्मा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। समस्तीपुर जिले के वारिशनगर थानाक्षेत्र के निवासी और पटोरी चौक पर हार्डवेयर व्यवसाय चलाने वाले अशोक शर्मा की हत्या कर उनका शव गोबर के ढेर में छिपा दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
बकाया लेने गए… पर लौटे नहीं
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को किसी ने अशोक शर्मा को पैसा लेने के लिए बुलाया था। घर से निकलते वक्त उन्होंने अपनी पत्नी विभा देवी को यह बताया था कि वह एक व्यक्ति से बकाया राशि लेने जा रहे हैं और लौटकर उनसे बात करेंगे। लेकिन देर रात के बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने खुद ही अशोक की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
गोबर के ढेर में मिला शव
मंगलवार की शाम घोसरम्मा गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने गोबर के ढेर में से दुर्गंध आने पर वहां देखा तो एक शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास ही अशोक की बाइक भी गिरी हुई थी। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत हायाघाट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया।
परिजनों ने की शव की पहचान
घटना की जानकारी मिलने पर अशोक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अशोक शर्मा के रूप में की। उनकी पत्नी विभा देवी ने बताया कि अशोक ने उन्हें रात में बताया था कि वे किसी व्यक्ति से बकाया पैसा लेने जा रहे हैं और रात में वापस लौटकर बात करेंगे। लेकिन उसके बाद से उनका फोन बंद आने लगा। विभा देवी ने कहा कि उनके पति रोज खाना खाने के बाद दुकान पर ही सो जाते थे। ऐसा पहली बार हुआ जब रात में उनकी कोई खबर नहीं मिली।
हत्या के बाद की गई शव छिपाने की कोशिश
हायाघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस हत्या के पीछे की वजहों को खंगालने में जुटी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कौन व्यक्ति अशोक को पैसा देने के बहाने बुलाकर ले गया था। साथ ही इस घटना के पीछे कोई आपसी विवाद या रंजिश का पहलू शामिल है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हो सके। साथ ही पुलिस अशोक के संपर्कों और लेन-देन से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा होगा और दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश
इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ती जा रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जा सके।

Comments are closed.