Darbhanga Crime News Bangladeshi Woman Sent Home In Prostitution Case After Court Judgment Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

बांग्लादेशी महिला को भेजा गया स्वदेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा में हुए बड़े सेक्स रैकेट के खुलासे में पुलिस अभिरक्षा में ली गयी बांग्लादेशी महिला सहित एक अन्य महिला को कोर्ट दरभंगा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहां न्यायालय में 183 के तहत बयान दर्ज कराया। उसके बाद न्यायालय ने दोनों महिलाओं को उसके परिजनों तक पहुचाने का आदेश दिया था।
Trending Videos
गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया गया। वहीं बांग्लादेशी महिला सहित एक पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी की रहने वाली महिला को उनके परिजनों तक पहुंचाने का आदेश दिया है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा थाना के दो एसआई के साथ उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बांग्लादेशी महिला के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली एक अन्य महिला को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था। छापेमारी के दौरान इन दोनों महिलाओं को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था। अब कोर्ट के आदेश पर इन्हें अपने घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि लहेरियासराय थाना की एसआई अर्चना सिंह एवं एसआई अमित कुमार को इन्हें सुरक्षित इनके गंतव्य तक पहुंचाने केलिए इनके साथ भेजा गया है। बांग्लादेशी महिला को बॉर्डर पर उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
Comments are closed.