Darbhanga: E-challan Hdd Machine Missing For 15 Days, Questions Raised On Theft Of Goods From Police Station – Bihar News
दरभंगा पुलिस महकमे में इन दिनों सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है। पुलिस की जवाबदेही और थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला लहेरियासराय थाना का है, जहां से ई-चालान काटने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली HDD मशीन पिछले 15 दिनों से लापता है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और भीतर की गड़बड़ियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
