Darbhanga News: Railways Negligence, There Was No Staff At Antaur Gumti, Train Loco Pilot Himself Closed Gate – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 8, 2025 रेलवे की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, लेकिन इस बार किसी कर्मचारी की सजगता नहीं, बल्कि एक ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। मामला दरभंगा जिले के बेनीपुर-अलीनगर रेलखंड के अंतर्गत आने वाले अंटौर रेलवे गुमटी का है। जहां शनिवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यहां फाटक पर कोई रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था, जबकि रेलगाड़ी उस ओर बढ़ रही थी। गेट खुला हुआ था और सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी थी। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोका, खुद उतरे और गेट को बंद करके ट्रेन को सुरक्षित आगे निकाला। यह भी पढ़ें- DSP श्रेष्ठा शादी विवाद: सौरभ हत्याकांड के बाद UP में एक और हाई-प्रोफाइल मामला; जानें शादी से जेल तक की कहानी लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा चश्मदीदों के अनुसार, जब ट्रेन अंटौर गुमटी के पास पहुंच रही थी, तब गेट पूरी तरह खुला था। न कोई सिग्नल, न कोई गेटमैन और सड़क से गुजर रहे वाहन भी अपनी गति से चल रहे थे। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका और खुद उतरकर फाटक बंद किया, फिर ट्रेन को फाटक पार करवाया और बाद में उसे खोलकर दोबारा ट्रेन में सवार हुए। अगर लोको पायलट ने समय पर सूझबूझ न दिखाई होती, तो गेट पर सड़क पार कर रहे लोग और ट्रेन में सवार यात्रियों की जिंदगियां खतरे में पड़ सकती थीं। यह भी पढ़ें Bangalore Opposition Meet: List 26 of Opposition parties… Jul 18, 2023 स्टॉक मार्केट में महाविनाश जारी, 18 प्रतिशत गिरा इस प्राइवेट… Oct 25, 2024 Source link Like0 Dislike0 25350200cookie-checkDarbhanga News: Railways Negligence, There Was No Staff At Antaur Gumti, Train Loco Pilot Himself Closed Gate – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.