Darbhanga News: Ssp Went To Dmch And Questioned Congress Leader Rita Singh Who Was Injured In A Deadly Attack – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने अस्पताल में घायल कांग्रेस नेत्री से की पूछताछ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस नेत्री एवं नगर निगम की पूर्व पार्षद रीता सिंह पर हुए जानलेवा हमले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सोमवार को डीएमसीएच जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने रीता सिंह से बातचीत के दौरान घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
किचन में घुसकर चाकू से किया था हमला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को दोपहर में घटित हुई, जब एक बदमाश ने रीता सिंह के घर के अंदर किचन में घुसकर उन पर चाकुओं से हमला किया। इस हमले की सभी गतिविधियां उस समय रीता सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। फुटेज में देखा गया कि एक युवक स्कूल ड्रेस पहने हुए साइकिल पर आता है, दरवाजे पर साइकिल खड़ी कर घर के अंदर घुस जाता है और चाकुओं से वार कर फरार हो जाता है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह घटना दरभंगा के सदर एसडीओ आवास के ठीक सामने पंडासराय क्षेत्र में हुई, जहां की सुरक्षा स्थिति को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई है। वार्ड पार्षद के घर से केवल 500 से 700 मीटर की दूरी पर जिला प्रशासन के कई आला अधिकारियों के आवास हैं, जहां 24 घंटे सुरक्षा के गार्ड तैनात रहते हैं। ऐसी स्थिति में हमलावर द्वारा इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Comments are closed.