Darbhanga News Viral Mad Doctor Rohit Ram Who Distributed Prescriptions To People Will Be Treated In Gorakhpur – Amar Ujala Hindi News Live

वायरल ‘पागल डॉक्टर’ रोहित दवा का पर्चा बनाते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के निवासी रोहित राम को ‘पागल डॉक्टर’ के रूप में जाना जा रहा है। उनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करने और राह चलते लोगों को दवा का पर्चा लिखने वाले रोहित की कहानी ने लोगों को चौंका दिया है। पिछले सात वर्षों से मानसिक असंतुलन के कारण सड़कों पर भटकने वाले रोहित को अब उत्तर प्रदेश की गोरखपुर स्थित संस्था ‘स्माइल रोटी बैंक’ ने इलाज के लिए रेस्क्यू किया है।

Comments are closed.