Darbhanga: One Girl Died After Getting Stuck In Rotavator Of Tractor; Another Girl’s Both Legs Cut Off – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद मृत और घायल बच्चियों के परिवार में कोहराम मच गया है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र स्थित इटवा शिवनगर गांव में खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में चल रहा है।

Comments are closed.