Darcha Sarchu And Darcha-shinkula Road Closed For Vehicular Movement For Six Months – Amar Ujala Hindi News Live

दारचा-लेह और शिंकुला सडक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
सामरिक महत्व की मनाली-सरचू-लेह सड़क को दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही के लिए अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। इस साल सीमा सड़क संगठन ने इसे 18 मई को यातायात के लिए बहाल किया था। अब 7 दिसंबर से इस मार्ग पर अगले साल मई महीने तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। अब सैलानी अगले साल मई महीने में ही मनाली-लेह की बर्फीली वादियों के दीदार कर सकेंगे। वहीं, दारचा-शिंकुला-जांस्कर सड़क पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
प्रशासन के अनुसार दारचा-सरचू और दारचा-शिंकुला सड़कों पर अब साल 2025 की गर्मियों तक किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। माइनस तापमान और अत्यधिक ठंड के चलते सड़क पर बर्फ जमना शुरू हो गई है। ऐसी विकट परिस्थितियों में सैलानी या लोग फंस जाएं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। वैसे भी मौसम खराब होते ही इस मार्ग पर बर्फबारी शुरू हो जाती है। इसी को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-सरचू-लेह सड़क पर दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही बंद करने का फैसला लिया है।
साल 2023 में मनाली-लेह मार्ग 20 नवंबर से बंद कर दिया गया था। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि मौसम व सड़क की स्थिति को देखते हुए मनाली-सरचू-लेह सड़क पर शनिवार से आवाजाही बंद कर दिया है। अब इस मार्ग पर आगामी सीजन में ही वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। उपायुक्त ने कहा कि 16,580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रे में भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

Comments are closed.