Darshan Lal Kheda, Who Contested Jagadhari Assembly Election On A Bsp Ticket, Expelled From Party – Amar Ujala Hindi News Live

दर्शन लाल खेड़ा
– फोटो : संवाद
विस्तार
यमुनानगर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं जगाधरी से बसपा के रहे विस उम्मीदवार दर्शन लाल खेड़ा को बहुजन समाज पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इससे पहले वे भाजपा में थे। 15 सितंबर 2019 को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसके बाद पांच जनवरी 2024 को उन्होंने भाजपा को भी छोड़ बसपा में शामिल हो गए थे। तब बसपा ने जगाधरी विधानसभा से उन्हें विधायक का टिकट देकर चुनाव में उतारा था। जिसमें वे हार गए थे।

Comments are closed.