date shubh muhurat and poojavidhi 18 या 19 जुलाई,जया पार्वती व्रत कब रखा जाएगा? आज ही नोट कर लें सही डेट,मुहूर्त और पूजाविधि, धर्म न्यूज़
Jaya Parvati Vrat 2024 : आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जया पार्वती व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि शिव-गौरी की पूजा-उपासना करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलता है। मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं भी जया पार्वती व्रत रख सकती हैं। पंचांग के अनुसार, इस साल 19 जुलाई को जया पार्वती का व्रत रखा जाएगा। भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए यह सबसे उत्तम दिन माना गया है। इसे गौरी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं जया पार्वती व्रत की सही तिथि और शुभ मुहूर्त ..
कब रखा जाएगा जया पार्वती व्रत ?
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 18 जुलाई को रात 08 बजकर 44 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 19 जुलाई 2024 को शाम 07 बजकर 41 मिनट पर इसका समापन होगा। इस साल 19 जुलाई दिन शुक्रवार को जया पार्वती का व्रत रखा जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त : जया पार्वती व्रत के दिन प्रदोष काल में पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है। इस दिन शाम 7 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 23 मिनट तक प्रदोष काल का मुहूर्त रहेगा।
पूजाविधि :
जया पार्वती व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें।
स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें।
इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करें।
शिव-गौरी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं।
अब उन्हें फल,फूल, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित करें।
पूजा के दौरान उन्हें खीर का भोग लगाएं।
अंत में सभी देवी-देवताओं के साथ शिव-गौरी की आरती करें।
मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री जरूर अर्पित करें।
पूजा समाप्त होने के बाद जाने-अनजाने में हुई गलती की क्षमा मांगे।
इस दिन मां पार्वती को साड़ी, सिन्दूर,चूड़ियां, मेहंदी और बिंदी समेत 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करना बेहद शुभ फलदायी माना गया है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.