Dates Of Royal Peshwai Announced, Naga Monks From Across The Country Will Leave For Prayagraj On Vijayadashami – Amar Ujala Hindi News Live

शाही पेशवाई।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पंच दशनाम जूना अखाड़े ने महाकुंभ में नगर प्रवेश और शाही पेशवाई की तिथियों का एलान कर दिया है। देशभर से नागा संन्यासी, महामंडलेश्वर, महंत, साधु-संत और मठाधीश 12 अक्तूबर को विजयदशमी पर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। तीन नवंबर को यम द्वितीया पर हाथी-घोड़े, बग्घी, सुसज्जित रथों और पालकियों के साथ जूना अखाड़े की पेशवाई संगम की रेती पर शिविर में देवता के साथ प्रवेश करेगी।
Trending Videos
महाकुंभ के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियों के बीच संन्यासियों के सबसे बड़े पंच दशनाम जूना अखाड़े ने नगर प्रवेश, पेशवाई, शाही स्नान, शोभायात्रा से लेकर कढ़ी-पकौड़ा तक की तिथियां तय कर ली हैं। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति महंत प्रेम गिरि की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाकुंभ के स्नान पर्वों की तैयारियों के साथ मेले की व्यवस्था को कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।
मुख्य अतिथि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि, विशिष्ट अतिथि दूधेश्वर नाथ पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि, महंत मोहन भारती, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महंत महेशपुरी और महंत शैलेंद्र गिरि की मौजूदगी में नगर प्रवेश के तिथि और मुहूर्त पर निर्णय लिया गया।

Comments are closed.