Daughter-in-law Staged Robbery To Grab Rs 4 Lakhs From Father-in-law In Amritsar – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस हिरासत में आरोपी बहू और उसका भाई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रूपइया… यह कहावत एक महिला ने सच साबित कर दी है। पंजाब के अमृतसर में एक महिला ने अपने ही घर पर लूट का षड्यंण रचा। शातिर बहू का मन ससुर के लाखों रुपये देख कर डोल गया और उसने ससुर के पैसे हड़पने के इरादे से खुद के साथ लूट होने का झूठा ड्रामा रच दिया। मगर जब पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो मात्र 24 घंटों के भीतर ही आरोपी बहू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लूट की रकम भी बरामद कर ली गई। यह पूरी घटना थाना गेट हकीमा इलाके की है।

Comments are closed.