Daughter Killed Her Mother By Attacking Her With An Axe In Dadri – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:दादरी में कुल्हाड़ी से हमला कर बेटी ने की मां की हत्या, पति का आरोप

मृतका
– फोटो : संवाद
विस्तार
दादरी के पैंतावास कलां गांव में एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी। शव को खेत में छोड़कर आरोपी बेटी फरार हो गई। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं, हत्याकांड की जांच भी शुरू कर दी गई है। मृतका के पति का आरोप है कि मंझली बेटी ने पति के साथ बनाई योजना अनुसार हत्या की है।

Comments are closed.