Daughter We Are Ashamed, Your Culprits Are Alive, Keep The City Closed And Hand It Over – Madhya Pradesh News
शुक्रवार को मंदसौर की सड़कों पर सिर्फ आवाजें नहीं थीं, बल्कि था आक्रोश, पीड़ा और इंसाफ की पुकार। बिटिया हम शर्मिंदा हैं, तेरे दोषी जिंदा हैं, बिटिया के सम्मान में, हम सब हैं मैदान में जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा। मौका था उस मासूम बच्ची के इंसाफ की लड़ाई का, जिसके साथ 2018 में हुई दरिंदगी के दो दोषियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया है।

Comments are closed.