Daughter Wrote A Letter To The Chief Justice On The Death Of Her Father Due To Not Getting The Injection – Amar Ujala Hindi News Live

इंजेक्शन (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैंसर से जूझ रहे पिता के लिए हिमकेयर स्कीम में इंजेक्शन नहीं मिलने और इसके बाद मौत होने पर मृतक की पुत्री जाह्नवी शर्मा ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया को मेल लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। कहा- हमें न्याय दिलाया जाए जाह्नवी शर्मा ने कहा है कि इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

Comments are closed.