Dausa:सावन की पहली तेज़ बारिश ने खोल दी जिला प्रशासन की पोल, सड़कों पर भरा पानी, ड्रेनेज सिस्टम फेल – Drainage System Failed After Rain In Dausa

बारिश के बाद सड़क में भरा पानी।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
दौसा में बहुत इंतजार के बाद मुख्यालय समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश हुई। शनिवार और रविवार को हुई सावन की बारिश घंटों तक रुक रुककर चली। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दौसा जिले में कई लोगों के वाहन तो इस पानी के भराव के चलते बंद भी हो गए, लेकिन इस बारिश के कई घंटों बाद भी जिला प्रशासन पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं कर पाया, क्योंकि ड्रेनेज और पानी निकासी के समुचित प्रबंध मॉनसून पीरियड से पहले नहीं किए गए।
वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए बारिश ने भारी मुसीबत पैदा कर दी है। शहर के जयपुर-दौसा बायपास पर मुख्य सड़क पर इतना पानी भर गया कि आने-जाने वाले राहगीर बमुश्किल निकल पा रहे हैं। कुछ ही महीनों पहले शहर में तमाम सड़कें नई बनाई गई हैं। करोड़ों रुपए खर्च करके शहर में बनाई गई सड़कों की लेवलिंग सही नहीं होने और ड्रेनेज नहीं देने से ये सड़कें दरिया बनती नजर आईं। यह सड़कें विकास के साथ आवागमन सुगम बनाने के दावे की पोल खोलती हैं। पहली अच्छी बरसात ने ही प्रशासन के तमाम दावे फेल कर दिए।
बैजूपाड़ा क्षेत्र में 8 एमएम बारिश हुई। लालसोट में 44 एमएम, बांदीकुई में 28 एमएम, दौसा में 25 एमएम, निरझरना में 11, बसवा में 10 और बहरावडा में पांच एमएम बारिश हुई। कुल मिलाकर जिले में पहली अच्छी बरसात है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौटने लगी है। लेकिन सड़कों की बदहाली चिंता का बड़ा कारण है।
अच्छी बारिश से बढ़िया पैदावार होने की उम्मीद
बारिश होने के साथ हवा भी लगातार चलती रही। दौसा जिला मुख्यालय पर झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला, उधर जिला प्रशासन शहर की सुध लेने को तैयार नहीं हुआ। बरसात का दौर लगभग पूरे जिले में रहा। बारिश आने से पूर्व जिले में तापमान लवभाग 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा था, लेकिन बारिश के चलते तापमान में भी 5-6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। साथ ही इस बारिश से आने वाले समय में अच्छी फसल की उम्मीद भी अब होने लगी है।

Comments are closed.