Dausa: 15 करोड़ कीमत के डोडा पोस्त से भरा कंटेनर जब्त, तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया राजस्थान By On Feb 7, 2025 दौसा पुलिस ने सिकरी मोड़ NH-21 पर नाकाबंदी कर डोडा पोस्त से भरा एक कंटेनर जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से 386 कट्टों में भरा 7002.71 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। Source link यह भी पढ़ें अमेरिका: स्कूल में 14 साल के छात्र ने इस वजह से की थी… Sep 5, 2024 रुपये में गिरावट, घटते विदेशी निवेश और महंगाई को लेकर मूडीज… Jan 29, 2025 Like0 Dislike0 23806200cookie-checkDausa: 15 करोड़ कीमत के डोडा पोस्त से भरा कंटेनर जब्त, तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कियाyes
Comments are closed.