Dausa News: Education Minister Performed Bhoomi Pujan Of The New Building Of Sanskrit College – Dausa News
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने दौसा के लालसोट में महाराजपुर तालाब गांव में ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री कृष्ण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन का विधि-विधान से भूमि पूजन किया। उन्होंने महाविद्यालय के जनक एवं पित्र पुरुष पंडित श्री कृष्ण शास्त्री के स्मारक का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में बीएसटीसी संस्कृत महाविद्यालय भी प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।
