Dausa News Mla Rajendra Meena Said That Doors Of His House Are Open 24 Hours To Serve Public – Dausa News – Dausa News:विधायक राजेंद्र मीणा बोले
दौसा जिले के महवा विधानसभा से विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि धर्म की जड़ हमेशा हरी होती है और धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। महवा की जनता की सेवा के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं। बता दें कि बुधवार को महवा विधानसभा क्षेत्र केकोठीन बैजूपाड़ा में प्रसिद्ध संत बालकनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित राम दरबार मंदिर स्थापना और दो दिवसीय हरि कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। महवा विधायक राजेंद्र मीणा का ग्रामीणों ने पुष्य वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी होती है। धार्मिक आयोजन से जहां भाईचारा बढ़ता है। वहीं, हमारी संस्कृति से हमारे आधुनिक पीढ़ी परिचित होती है। विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि महवा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों अन्य विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा विकास कार्य किया जा रहे हैं। विकास कार्य में आमजन की राय लेकर ही विकास कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इधर, महवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि मेरा उद्देश्य आम जनता की सेवा करना है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं आम जनता तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। विधायक राजेंद्र मीणा बोले कि जनता की सेवा करना उनके लिए जनता का आशीर्वाद है और जनता की सेवा के लिए आमजन निसंकोच 24 घंटे उनके पास आ सकते हैं। जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे।इस अवसर पर भामाशाह केदार मीणा जिला परिषद सदस्य पप्पू बृजमोहन झूथाहेड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Comments are closed.