Dausa News : Newly Elected Mla Told His Priorities, Said- I Want To Serve The Public All My Life – Dausa News – Dausa News :नवनिर्वाचित विधायक ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, कहा
उपचुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक बैरवा के घर आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ देवदर्शन यात्रा की शुरुआत की और पहाड़ी पर स्थित बाबा नीलकंठ के मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं और दौसा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के समय दौसा विधानसभा में जिन विकास कार्यों की शुरुआत हुई थी उन्हें वापस गति दी जाएगी। दौसा विधानसभा के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सबसे पहले दौसा में पानी लाने का प्रयास करूंगा।

Comments are closed.