Dausa News: Police Forcibly Took The Businessman To The Police Station, Angry People Blocked Sikandra Road – Dausa News

बांदीकुई सिकंदरा रोड को जाम करते हुए लोग
विस्तार
प्रदेश में इन दिनों पुलिस बेलगाम होती नजर आ रही है। इसीलिए तो भारत बंद के दौरान पुलिस शक्ति के साथ व्यापारियों की दुकाने बंद कराती नजर आई थी और अब एक निर्दोष व्यापारी को अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए थाने पहुंचा दिया।
ताजा मामला दौसा जिले की बांदीकुई पुलिस का है, जहां पुलिस लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जिस पुलिस को राज्य के लोगों की सुरक्षा करनी चाहिए थी, अब लोगों के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। ताजा मामले में बांदीकुई थाने के एक एएसआई ने एक व्यापारी को महज इसलिए कृषि मंडी से उठा लिया क्योंकि उसने पल्लेदारों के पक्ष में अपनी बात रखी थी।
जानकारी के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि कुछ पल्लेदार टाइम पास करने के लिए मंडी परिसर में ताश खेल रहे थे। उस दरमियान बांदीकुई थाना पुलिस मौके पहुंची और पल्लेदारों पर जुआ खेलने आरोप लगाया। इस बात को लेकर मंडी के एक व्यापारी ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। जिस पर थाने के एएसआई ने व्यापारी को वहां से उठा लिया और थाने ले गया। पुलिस की इस कार्रवाई पर गुस्साए लोगों ने सिकंदरा मार्ग पर जाम लगाया और करीब 40 मिनट की समझाइश के बाद पुलिस ने निर्दोष व्यापारी को छोड़ा तब जाकर जाम खुला ।
हाल ही में भारत बंद के दौरान भी पुलिस ने जबरन व्यापारियों की दुकानें बंद करवाई थीं, जिस पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बांदीकुई सिकंदरा रोड को जाम करते हुए लोग

Comments are closed.