Dausa News: President Of Vipra Foundation Said- Ticket Should Be Given To General Category Candidates In Dausa – Dausa News – Dausa News:विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा
विस्तार
विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1 डी ने मांग की है कि दौसा विधानसभा सीट पर दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को ही पार्टी उम्मीदवार घोषित किया जाए क्योंकि ये सामान्य वर्ग की सीट है और दौसा ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है, इसके साथ ही सामान्य वर्ग की अन्य जातियां भी यहां अपना वर्चस्व रखती हैं। इसलिए इस सीट से सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाना न्यायसंगत होगा।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण समाज को कांग्रेस और भाजपा से पूरी उम्मीद है कि दोनों ही पार्टियां सामान्य वर्ग की भावना को समझेंगी और परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को ही उम्मीदवार घोषित करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जिन सात सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां भी ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या बहुतायत में है ऐसे में यदि दौसा में सामान्य वर्ग को अनदेखा किया जाता है तो दूसरी जगहों पर भी ब्राह्मण वर्ग तटस्थ रहकर अपनी भूमिका निभाने को मजबूर होगा।

Comments are closed.