Dausa News: The Funeral Procession Took Out Through Three Feet Of Water, Life Disrupted Due To Continuous Rain – Dausa News
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 09 Sep 2024 09:37 AM IST
राजस्थान में इस बार हुई बारिश ने पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लगातार हो रही यह बरसात अब प्रदेश के कई हिस्सों में आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह पानी भरने के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालिया मामले में महवा के समलेटी ग्राम पंचायत के कीर्ति नगला गांव में रविवार को 65 वर्षीय धन्नालाल मीणा की बीमारी के चलते मौत हो गई। शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान तक ले जाने वाला रास्ता पानी लबालब भरा था लेकिन कोई अन्य रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों को करीब 3 फीट तक भरे पानी से ही शवयात्रा को ले जाना पड़ा।

Comments are closed.