DAVV के होस्टल में रैगिंग, 23 जूनियर्स का आरोप, सीनियर्स नशा कर परेशान करते हैं, बाहर से मंगवाते हैं खाना
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के रविंद्र नाथ टेगौर होस्टल में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया। 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीनियर्स के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा सीनियर नशा करके परेशान करते है। रात में होस्टल के बाहर से खाना मंगवाते हैं। बात नहीं सुनने पर सबके सामने जलील करते है। जूनियर्स को एक जैसे कपड़े पहनने का बोलते हैं। जूनियर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ स्टूडेंट्स को धमकाया जा रहा है कि वे रूम खाली कर दूसरी विंग में चले जाएं।
जूनियर्स की इस शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी सकते में है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा का कहना है कि आरोप साबित होने पर सख्त कदम उठाएंगे।होस्टल में सीनियर्स का बैच सिस्टम है। जो जूनियर उनकी बात सुनता है वह बैच में रहता है, जो नहीं सुनता उसे बैच आउट रख परेशान किया जाता। बैच आउट स्टूडेंट्स को अलग-अलग तरह से परेशान किया जाता है।
यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट और होस्टल में पहले भी रैगिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। मगर इस मामले को एंटी रैगिंग कमेटी को नहीं भेजा। इसे छिपाने की कोशिश करते रहे। रैगिंग की शिकायत सामने आने पर अब यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सख्त एक्शन की तैयारी में है। वहीं होस्टल के चीफ वार्डन डॉ. जीएल प्रजापत मामले की जांच करा रहे हैं। डॉ. प्रजापति ने कहा शिकायत सही मिलती है तो सख्त कार्रवाई करेंगे। शिकायत में कितनी सच्चाई है ये भी पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.