DC vs LSG Dream11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, कप्तान और उपकप्तान के लिए चुनें ये प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें फैंस को काफी रोमांच भी देखने को मिला है। वहीं इस सीजन का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला 24 मार्च की शाम 7:30 पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेंगी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जहां अक्षर पटेल संभाल रहे हैं तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। ऐसे में हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
2 विकेटकीपर और चार बल्लेबाजों को दें जगह
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की ड्रीम11 टीम के लिए आप विकेटकीपर के विकल्प में 2 प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें ऋषभ पंत और निकोलस पूरन का नाम शामिल है। वहीं इसके बाद बल्लेबाजों के विकल्प में आप केएल राहुल, जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, एडेन माक्रम को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप 2 प्लेयर्स को जगह दे सकते हैं, इसमें अक्षर पटेल और आयुष बडोनी बेहतर चुनाव हैं। वहीं गेंदबाजों के विकल्प में आप कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और रवि बिश्नोई को शामिल कर सकते हैं।
ऋषभ पंत को बनाएं कप्तान, फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान
आप अपनी इस ड्रीम11 टीम में कप्तान के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत को चुन सकते हैं, जो आईपीएल के 18वें सीजन में अपने बल्ले का कमाल दिखाने के लिए बेताब जरूर होंगे और वह सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार तरीके से करना चाहेंगे। वहीं उपकप्तान के रूप में आप फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हैं जो पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, केएल राहुल, जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), एडेन माक्ररम, अक्षर पटेल, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, रवि बिश्नोई।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: जिसका डर था वही हुआ, अनचाहा लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम, मैक्सवेल की कर ली बराबरी
