कोरोना महामारी के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बूस्टर डोज के रूप में CORBEVAX वेक्सीन को मंजूरी दे दी है। इससे पहले DCGI ने बायोलॉजिकल ई के कोर्बेवैक्स का उपयोग 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए किया जा रहा है। अब DCGI ने 18 और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दे दी है। बायोलॉजिकल ई ने मई में निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए माल और सेवा कर सहित, कॉर्बेवैक्स की कीमत ₹ 840 प्रति खुराक से घटाकर ₹ 250 कर दिया था।
बीई ने कॉर्बेवैक्स के विकास में टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल और बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के साथ कोलॉबोरेट किया था. टीकाकरण के लिए EUA प्राप्त करने से पहले, कंपनी ने कहा कि उसने 5 से 12 और 12 से 18 आयु वर्ग के 624 बच्चों में चरण दो और तीन में सेंट्रल क्लीनिकल ट्रायल किए हैं.
जब मार्च में कॉर्बेवैक्स को 12 से 14 साल के समूह के लिए लॉन्च किया गया था, तो जैविक ई की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने संकेत दिया था कि उनके टीके की सामर्थ्य उन प्रमुख लक्ष्यों में से एक था, जिसके लिए उन्होंने काम किया था.
Comments are closed.