
हादसे में युवक की मौत
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला के गोइंदवाल रोड पर शनिवार सुबह एक पंप के नजदीक एक युवक का शव मिला। वहीं एक बाइक भी पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक देर रात किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने का अंदेशा है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय जतिंदर सिंह पुत्र विजय सिंह वासी गांव नवें पिंड भट्ठे के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गोइंदवाल रोड पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक सुबह एक युवक का शव मिलने की सूचना कंट्रोल रूम में किसी राहगीर ने दी। जिसके बाद एसएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंच मृतक के शव और नजदीक खड़ी बाइक को कब्जे में लिया।
मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि उन्हें उनके परिचित ऑटो चालक हीरा सिंह ने सुबह सूचित किया कि उनके बेटे जतिंदर सिंह का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। और उसके सिर पर गंभीर चोटें भी है। मृतक के दोस्त अमरप्रीत ने बताया कि जतिंदर सिंह रात उसके साथ था। लेकिन वह उसे घर पर छोड़कर अपने घर चला गया। इस घटना के बारे में सुबह उसे पता चला तो वह मौके पर पहुंचा।
एसएसएफ टीम के एएसआई ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सुबह फोन आया था कि गोइंदवाल साहिब रोड पर एक पंप के नजदीक कोई एक्सीडेंट हो गया है। उनकी टीम ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर एंबुलेंस को सूचना दी है। डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक की देर रात किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने का अंदेशा है। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। और मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.