Deadbody Of A Youth Found In Mandi Himachal Empty Bottles Syringes And Narcotics Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
बल्ह उपमंडल की कैहड़ पंचायत के खियूरी गांव में राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। मृतक के हाथ में सिरिंज भी पुलिस ने बरामद की है। इससे युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव के साथ वहां पर बैग और खाली बोतल समेत अन्य नशीले पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया है।

Comments are closed.