Death Certificate Made With Fake Documents And Elderly Person Shown Dead In Kaithal And Insurance Money Robbed – Amar Ujala Hindi News Live

पीड़ित
– फोटो : संवाद
विस्तार
कैथल के पूंडरी खंड के सिरसल गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले में एक बुजुर्ग को फर्जी दस्तावेज से मृत्यु प्रमाण पत्र दिखा पहले मृत दिखाया। इसके बाद फर्जी मृत्यु प्रमाण के माध्यम से बीमा राशि ही हड़प ली। इस मामले की जानकारी तब मिली यह बुजुर्ग अपने किसी काम से सीएससी में गया था।

Comments are closed.