Death Of Two Students Of Chandigarh University Youth Murdered The Girl Accused Hanged Himself In Lockup – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Nov 21, 2024 यह भी पढ़ें Law student held for baraat firing death | India News Feb 23, 2025 Haryana Cm Nayab Singh Saini Was Welcomed By The Delegation… Nov 5, 2024 {“_id”:”673f2f4b258dfb84dd0a9171″,”slug”:”death-of-two-students-of-chandigarh-university-youth-murdered-the-girl-accused-hanged-himself-in-lockup-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत: विदेशी युवक ने युवती की हत्या की, लॉकअप में आरोपी ने लगाया फंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दो विदेशी छात्रों की मौत हुई है। युवक ने युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस हिरासत में आरोपी ने लॉकअप में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है – फोटो : अमर उजाला विस्तार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) मोहाली में पढ़ने वाले दो विद्यार्थियों की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। सीयू में पढ़ने वाली विदेशी छात्रा की उसके साथी ने हत्या कर दी थी। बुधवार को आरोपी युवक ने चाकू से गला रेतकर नाइजीरियन युवती का मर्डर कर दिया। आरोपी युवक भी विदेशी (नाइजीरियन) है। पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर चौकी ले गई थी। वहां आरोपी युवक ने बुधवार-वीरवार रात लॉकअप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। वहीं चौकी में युवक की आत्महत्या के बाद मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार नाइजीरिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या के आरोप में सवियर चिकोपेला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी विवाद के चलते यह घटना हुई। आरोपी सवियर चिकोपेला को खरड़ के सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में रखा गया था। बुधवार रात करीब एक बजे उसने लॉकअप की सलाखों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। Source link Like0 Dislike0 19274300cookie-checkDeath Of Two Students Of Chandigarh University Youth Murdered The Girl Accused Hanged Himself In Lockup – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.