
सीएम का स्वागत करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गृह क्षेत्र स्थित अलग-अलग मंदिरों में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने शर्मा ने रविवार को डीग स्थित पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी मंदिर में पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने मंदिर परिसर में संत-महात्माओं का गुरु पूजन कर आशीर्वाद भी लिया। शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। वहां मौजूद आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने भरतपुर के सेवर में लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में दर्शन किए एवं सपरिवार महंत रामदास जी महाराज का सत्कार कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.