Dehradun Accident:देर रात अशारोड़ी चौकी के पास यूपी के कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 से ज्यादा घायल – Dehradun Accident News Tractor Trolley Of Kanwariyas From Up Overturned Near Asharodi Post 20 Injured

कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देहरादून में देर रात अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों का एक कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंट मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल थे, जिसमें से तीन गंभीर व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया।
Kedarnath: पैदल मार्ग पर पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिरी गुजरात की महिला यात्री, मौके पर हुई मौत
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
बाकी आठ घायलों को थाने के सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। सभी घायल ग्राम तिघरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Comments are closed.