Dehradun Crime:लोन की किश्त मांगी तो गुंडे भेजकर बैंक मैनेजर को उठवाया, दी जान से मारने की धमकी – Dehradun Crime News Asked For Loan Installment Sent Goons To Kidnap Bank Manager

बैंक प्रबंधक को उठवाया
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बैंक प्रबंधक ने लोन की किश्त चुकाने को फोन किया तो आईटीआई गुजराड़ा मान सिंह के इंस्ट्रक्टर (प्रोफेसरियल रैंक से नीचे का शिक्षक) ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं अगले दिन सात-आठ गुंडों को भिजवाकर बैंक प्रबंधक को शाखा से ही उठवा लिया गया। वहां हथियार के दम पर उनसे चार बार माफी मंगवाई गई। पीड़ित की शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुजराड़ा मान सिंह स्थित केनरा बैंक की शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ ढौंढियाल ने राजपुर थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गत 21 जुलाई को आईटीआई गुजराड़ा के इंस्ट्रक्टर मदन नौटियाल को फोन कर लोन की किश्त जमा करने को कहा था।
आरोप है कि मदन ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। ढौंढियाल ने बताया कि अगले दिन वह बैंक शाखा में अपने केबिन में बैठे हुए थे। दोपहर के समय सात-आठ युवक गार्ड को धक्का देते हुए बैंक में घुस गए।

Comments are closed.