Dehradun Governor Said President Is The Embodiment Of Mother Power, Her Life Is A Source Of Inspiration – Amar Ujala Hindi News Live – Dehradun:एनआईईपीवीडी में बोले राज्यपाल
एनआईईपीवीडी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मातृशक्ति की प्रतिमूर्ति हैं, जिनका जीवन समर्पण, सेवा और सशक्तीकरण का प्रेरणास्रोत है। राज्यपाल ने संस्थान के समर्पित शिक्षकों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की, जो वर्षों से दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के जीवन में प्रकाश और आत्मनिर्भरता का दीप प्रज्वलित कर रहे हैं।

Comments are closed.