Dehradun Heavy Rainfall Air Traffic Affected At Airport Many Flights Kept Circling In Sky – Amar Ujala Hindi News Live

Flight
– फोटो : iStock
विस्तार
देहरादून में भारी बारिश के चलते जाैीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हैदराबाद से आ रही एक फ्लाइट को एयरपोर्ट पर आसमान से ही बैरंग लौटना पड़ा। यह फ्लाइट आसमान में कई चक्कर काटने के बाद दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दी गई।
इस फ्लाइट को 11:25 बजे देहरादून में लैंड करना था। वहीं, उसके बाद एलाइंस एयर की 12:05 पर पहुंचने वाली फ्लाइट एक घंटे से अधिक विलंब से 1:48 पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी विस्तारा ने मुंबई से 2:20 बजे आने वाली अपनी फ्लाइट के समय में बदलाव कर शाम 3:10 कर दिया।
Uttarakhand Rainfall: भारी बारिश से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा, रास्ता बंद होने से फंसे वाहन
इस समय देहरादून से कुछ दूरी पर आसमान में इंडिगो और विस्तारा की दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइट आसमान में गोल-गोल चक्कर लगाती रहीं। यह दोनों फ्लाइट मौसम के खुलने का इंतजार कर रही हैं।

Comments are closed.