Dehradun Isbt Case: Forensic Investigation Report Awaited Police Will File Chargesheet Soon – Amar Ujala Hindi News Live
विवेचना के दौरान लगभग सभी साक्ष्यों को पुलिस बरामद कर चुकी है। पांचों आरोपियों को पीसीआर के बाद जेल भेजा जा चुका है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईएसबीटी परिसर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस विवेचना के दौरान लगभग सभी साक्ष्यों को जुटा चुकी है। इनमें से ज्यादातर साक्ष्यों को फोरेंसिक लैब भी भेजा जा चुका है। अब फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी। पांचों आरोपी इस वक्त न्यायिक अभिरक्षा में सुद्धोवाला जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि गत 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट से रोडवेज की बस में ड्राइवर किशोरी को लेकर देहरादून आईएसबीटी पहुंचा था। आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बसे में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के पांच ड्राइवर-कंडक्टरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में बीते शनिवार को बाल कल्याण समिति की ओर से केस दर्ज किया गया।
दो दिन तक रिमांड में आरोपियों से पूछताछ
मामले में रोडवेज की अनुबंधित बस के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज के ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहे कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों से कई दौर की पूछताछ भी की गई। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में भी लिया था।
दो दिनों तक रिमांड में आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके अलावा आरोपियों के कपड़े और एक कंबल को आशारोड़ी के जंगल से बरामद भी किया गया। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भिजवा दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिक जांच के बाद साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। एसआईटी विवेचना के बाकी तथ्यों को पूरा कर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। पुलिस का यही प्रयास है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

Comments are closed.