Dehradun Lachhiwala Toll Plaza Accident Mining Dumper Crushed Car Dead Bodies Recovered By Cutter Photos – Amar Ujala Hindi News Live
मौके पर पहुंची टीम ने दो हाइड्रा मशीन और जेसीबी मशीन के अलावा चार कटर और छेनी-हथौड़े से कटाई करने वाले विशेषज्ञों को भी लगाया। बावजूद इसके शव को बाहर निकलने में दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया। इस दौरान एसपी देहात जया बलूनी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।
बता दें कि सुबह टोल प्लाजा पर सोमवार की सुबह खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार ट्रक और टोल प्लाजा के पोल के बीच में पिचक गई। इस कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके शव कार से बाहर निकाले। आरोपी डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
