Dehradun Maharana Pratap Sports College Ice Rink After Two Days Ice Will Start Freezing But Not The Players – Amar Ujala Hindi News Live
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के आइस रिंक में बर्फ जमाने वाले कंप्रेसर बुधवार को 13 साल बाद फिर से गरज उठे। खेल विभाग की कोशिश है कि 26 तक बर्फ जमना शुरू हो जाए। यूएसए से आए दो इंजीनियर रिंक के बेसमेंट में लगी कूलिंग मशीनों की प्रोग्रामिंग पर काम कर रहे हैं।

Comments are closed.