Dehradun News Bird Count At Asan Wetland 5225 Birds Of 117 Species Were Marked – Amar Ujala Hindi News Live

आसन रामसर साइट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आसन वेटलैंड में प्रवास कर रहे पक्षियों की गणना के लिए चलाए गए अभियान में 117 प्रजातियों की 5225 चिड़ियों को चिह्नित किया गया। गणना के लिए कुल 35 लोगों की पांच टीम ने वेटलैंड व आसपास के क्षेत्रों में प्रवास पर आए पक्षियों की गिनती करने के साथ उनके व्यवहार व अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी किया।

Comments are closed.