Dehradun News In Future, 15 Electronic Siren Will Sound In Adverse Conditions, The Sound Will Be Heard Up To 1 – Dehradun News उत्तराखंड By On May 11, 2025 यह भी पढ़ें IPL के आगे कुछ भी नहीं चैंपियंस ट्रॉफी, इन 6 खिलाड़ियों से… Feb 17, 2025 ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की नौकरियों की डिमांड हुई… Feb 20, 2025 दून में सायरनों की धीमी आवाज का सच सामने आने के बाद भविष्य में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति के लिए शहर में 15 नए इलेक्ट्राॅनिक सायरन लगाने को मंजूरी दी गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर श्यामेंद्र साहू ने बताया कि इसमें 10 सायरन आठ किमी दूरी की क्षमता वाले होंगे। जबकि, पांच सायरनों की आवाज 16 किमी तक जा सकेगी। इन सायरनों को पुलिस थानों व चौकियों पर लगाया जाएगा। इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीधे जोड़ा जाएगा, जहां से केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत सभी सायरन एक साथ बज सकेंगे। राजधानी दून प्राकृतिक आपदा संभावित क्षेत्र है। यहां आपदाकाल में सतर्क रहने का संकेत देने के लिए सायरन की जरूरत पड़ती है। भारत-पाक के रिश्तों में तनातनी के बीच मॉक ड्रिल में दून के सायरनों का सच सामने आया। 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान खरीदे गए सायरन सिस्टम अब दम तोड़ चुके हैं। सात मई को मॉक ड्रिल के दौरान जब शहरवासियों ने सायरन की आवाज सुनने का प्रयास किया तो खुलासा हुआ कि आठ-दस किमी ताे दूर सायरनों की आवाज एक किमी क्षेत्र में भी नहीं पहुंच रही है। सायरनों की कम आवाज का मुद्दा उत्तराखंड शासन से लेकर दिल्ली तक गूंजा। शुक्रवार को महानिदेशक सिविल डिफेंस के समक्ष सायरनों की कम आवाज का मसला उठा। इसके बाद 15 नए सायरन लगाने को मंजूरी मिली। India-Pakistan Tension: देश के प्रथम गांव में होने वाले पुष्कर कुंभ के आयोजन पर संशय, बुकिंग हो रही कैंसिल Source link Like0 Dislike0 27259900cookie-checkDehradun News In Future, 15 Electronic Siren Will Sound In Adverse Conditions, The Sound Will Be Heard Up To 1 – Dehradun Newsyes
Comments are closed.