Dehradun News Money Laundering Charges Framed Against International Drug Smugglers Narula Brothers – Amar Ujala Hindi News Live
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर बनमीत नरूला और उसके भाई परमिंदर नरूला पर स्पेशल ईडी कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के आरोप तय किए गए। दोनों भाइयों को पिछले साल अप्रैल-मई में गिरफ्तार किया गया था। आरोप हैं कि बनमीत डार्क वेब के जरिये ड्रग्स तस्करी करता था। इसके बाद वहां से बिटकॉइन के माध्यम से धन को अपने भाई परमिंदर नरूला को भी भेजता था। इनके भारतीय खातों में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन मिला, जिसे दोनों भाईयों ने संपत्तियों में निवेश किया। आरोपों पर सुनवाई के दौरान दोनों भाईयों ने खुद पर लगाए आरोपों से इन्कार किया और मुकदमे के ट्रायल की मांग की। इस पर अब कोर्ट ने आगामी चार मई को सुनवाई की तिथि नियत की है।
